
पोहरी : वरिष्ठ भाजपा नेत्री और समाजसेवी डॉ सलोनी सिंह धाकड़ और जयारोग्य अस्पताल समूह ग्वालियर के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. आर. के. एस. धाकड़ ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राण्ठखेड़ा में पहुँचकर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान ग्रहण किया । आपको बता दें कि ग्राम राठ खेड़ा में मां दुर्गा के मंदिर पर पदस्थापना एवं भागवत कथा का आयोजन मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा परिवार के द्वारा किया जा रहा है, जहां भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह ने पहुंच कर भागवत कथा एवं रासलीला का आमजन के बीच बैठकर आनंद लिया।
विगत 7 दिनों से जारी ग्राम साठखेड़ा में भागवत कथा आयोजन में बीते रोज भाजपा नेत्री सपरिवार पहुँची जहां उन्होंने सर्वोत्तम व्यास पीठ पर जाकर भागवत जी का पूजन फूल मालाओं के साथ किया। डॉ धाकड़ ने अपने समर्थकों के साथ आमजन की तरह व्यास पीठ के सामने भूमि पर बैठकर भागवत कथा का रसपान किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंह, अल्पसंख्यक महामंत्री बसर अली, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनीष बंसल, कोलारस पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह यादव और अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीरेंद्र सिंह धाकड़ भी उपस्थित रहे ।


Subscribe to my channel



