ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-7 का भ्रमण कर देखी स्वच्छता व्यवस्था

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नव वर्ष के अवसर पर आज सोमवार को वार्ड क्रमांक 7 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आमजन से स्वच्छता की अपील करते हुए कहा कि हम घर, गली, मौहल्ला को स्वच्छ रखेगें तभी हमारा ग्वालियर प्रदेश व देश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आ सकता है। स्वच्छता के कार्य के लिए हमें किसी भी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। स्वच्छता निगम का ही कार्य नहीं बल्कि जन-जन का नारा होना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सुबह सुबह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण करने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 7 का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान इंदिरा नगर से खरगेश्वर मंदिर तक निकले नाले को खुलवाकर स्वंय साफ किया तथा अधिकारियों से मशीन द्वारा स्वयं खडे होकर साफ करवाया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह नाला बरसात के समय पूरा चौक हो जाता है तथा घरों में गंदा पानी भरने लगता है। इसलिए इस नाले की सफाई नियमित की जाए, जिससे आमजन को असुविधा न हो। साथ ही आमजन से कचरा रोड पर व नाली में न डालने की अपील की।
इसके साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान अमृत योजना के तहत डाली गई लाइनों के कारण खुदी पडी सडक को लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए भी मुझे बोलना पडेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में भ्रमण कर अमृत योजना के कारण खुदी सडकों के पेच रिपेयरिंग का कार्य तीव्रगति से किया जाए। इसके साथ ही 6.5 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही तेली की बगिया वाली रोड़ का भूमि पूजन किया।
भ्रमण के दौरान इंदिरा नगर से निकली हाइटेंशन लाइन को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से आवेदन लें तथा इसका प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भिजवायें, जिससे हाइटेंशन लाइन को हटाने की कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान विद्युत से संबंधित शिकायत मिलने से संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया कि समय सीमा में विद्युत की शिकायतों का निराकरण किया जाए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए स्वच्छता, सड़क ,सीवर, पानी, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं के लिए आम जनों को परेशान ना होना पड़े त्वरित उनका निराकरण किया जाए।

Subscribe to my channel



