रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा सेनेटाइजर डिस्ट्रीब्यूसन

रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार कोविड से बचाव के लिए जिन बच्चों के वैक्सीन अभी नही लगा है। उनको लगातार 20 दिन से लगातार चल रहा है।
आज भी सिकन्दर कंफ़ू ग्वालियर सिटी में जरूरत मंद बच्चों की मजदूर सेवार्थ पाठशाला में लगभग एक सैकड़ा छोटे सभी बच्चों को आज वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेशन से प्रमाणित कर्नाटिका एन्टी बॉयोटेक एंड फार्माशूटिकल लिमिटेड कंपनी का सेनेटाइजर निःशुल्क दिया गया
सभी बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री मारकर पेन पुस्तक भी भेट की गई इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी माननीय डॉक्टर केशव पाण्डेय जी वरिष्ट पत्रकार ने बच्चों को ज्ञान की बाते बताई सेवार्थ पाठशाला के संचालक माननीय ओ पी दीक्षित के लगातार बच्चों की पढाई में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सराहना की एव डॉ केशव पाण्डे ने कहा रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल समाज सेवा कार्यों एव रक्तसेवा ब्लड डोनेशन कार्यो चिकित्सा के क्षेत्र में पीड़ित मानव सेवा में जरूरत मंद लोगो की मदद करने में ग्वालियर अग्रणी स्थान रखता है। रोटेरियन सुधीर त्रिपाठी बहुत लंबे समय से निस्वार्थ सेवाकार्य कर रहे है । उनके मार्गदर्शन कुशल नेतृत्व में रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल इस बर्ष लगातार शानदार सेवा कार्य कर रहीं है।
डॉक्टर केशव पाण्डे ने प्रान्तपाल रोटेरियन संजय मालवीय जी को रोटरी के माध्यम से मध्यप्रदेश में लगातार रोटरी के माध्यम से चल रहे सेवाकार्यो के लिए प्रान्त पाल रोटेरियन संजय मालवीय को हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की मजदूर पाठ शाला में सभी वच्चो को सेनेटाइजर उपलब्ध होने पर सभी वच्चे बहुत खुश थे ।
इस अवसर पर सचिव रोटे मानस दुबे रोटे सुरेन्द्र शर्मा, रोटे आशीष शर्मा, रोटे मुकेश पाल, सौरभ चतुर्वेदी एव रोटरी सदस्य उपस्थित थे

Subscribe to my channel



