ग्वालियरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

ग्वालियर : भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया। इस उपलक्ष्य में यहां रेसकोर्स रोड़ स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, काव्यपाठ सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्नल श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंह तोमर ने “रक्तदान जरूरत और महत्ता” विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं राजेश शर्मा ने देशभक्तिपूर्ण काव्यपाठ किया। इनके अलावा भूतपूर्व सैनिकों ने भी देशभक्तिपूर्ण गीत, कविताएं व संस्मरण सुनाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Subscribe to my channel



