आईटीआई कक्षाओं के माध्यम से संचालित कराई जाएगी रोजगार मूलक जानकारी : बिरथरे
पोहरी विधानसभा में जगह-जगह हुआ राज्यमत्री विरथरे का जोशीला स्वागत

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। जिससे में गांव-गांव पहुंचकर रोजगार मेले आयोजित कराकर हमारे युवाबबेरोजगारों भाईयों को जल्द से
जल्द ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही आईटी आईयों के माध्यम से रोजगार की कक्षायें भी संचालित कराई जाएगी जिससे बच्चों को रोजगारउन्मुलक जानकारी भी मिल सके उक्त विचार राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र बिरथरे द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दौराने में व्यक्त किए ।
श्री बिरथरे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बहु आयामी योजना कौशल विकास स्कील डबलबमेंट एवं निर्माण की जो जिम्मेदारी युवाओं के रोजगार के संबंध में सौंपी गई
हैं, मैं उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा और रोजगार से संबंधित गांव-गांव में प्लेंम्बर की नियुक्त कराई जाएगी यह प्रदेश सरकार की मंशा हैं । साथ ही रोजगार के नए अवसर प्रदान कराने में सहयोग करूंगा, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वार पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों को अपने अधिकारों का उपयोग करने में आ रही परेशानी के संबंधी जानकारी दी जिस पर श्री बिरथरे ने तत्काल जनपद सीई ओ को फोन लगाकर उन्हें हल कराने की बात कहीं । राज्य मंत्री श्री बिरथरे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आना चाहिए उनके कार्य तत्काल हल होना चाहिए मंच का संचालन प्रथ्वीराज सिंह जादौन द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बिरथरे आकुर्सी, कनाखेड़ी, परिच्छा, देवरी, मचा, बड़ा पुल, आईटी आई चकराना रोड़, पोहरी नगर में शैलेन्द्र शर्मा
के द्वारा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा की इसके उपरांत कुलदीप शर्मा की किराना दुकान का शुभारंभ किया । डॉ. बृजेश धाकड़ के घर पर स्वागत किया गया। मुरारीलाल पूर्व महामंत्री के द्वारा स्वागत किया गया। जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना, युवा कार्यकर्ता अंशुल धाकड़, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभम शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री शुभम धाकड़, भाजपा कार्यकर्ता शिखर चंद सिंघल, पप्पू सिटेले, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, नगर के कपड़ा व्यापारी सुशील मित्रा, अल्फ संख्या मोर्चो के रसीद खांन, राजेन्द्र शर्मा के यहां शादी समारोह में भाग लिया। मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी के शामिल हुए। अमन पब्लिक स्कूल, गुरूकुल विद्यालय में जोशीला स्वागत किया गया। बैराड़ के महिला मोर्चा द्वारा राज्य मंत्री बिरथरे का आतिशबाजी चला कर स्वागत
किया गया।

Subscribe to my channel



