नहीं थम रहा मौत का सफर, प्रतिदिन छिन रही लोगों की जिंदगी
रिहायशी क्षेत्र से गुजर रहे तेज रफ्तार वाहन,बन रहे हादसों का कारण

भिण्ड : ( आकाश कुशवाह ) :नेशनल हाईवे 719 से गुजरना अपनी मौत को दावत देने जैसा हो गया है। मुसाफिर इस नेशनल हाईवे से गुजरकर अपनी मौत का सफर तय करते हैं। सफर करने वालों को यह तक पता नहीं होता कि वह जिस मुकाम के लिए निकले हैं क्या उस मंजिल तक पहुंच भी पाएंगे या नहीं या फिर कहीं हादसे का शिकार हो जाएंगे।आलम यह है कि प्रतिदिन किसी ना किसी की सड़क हादसे की वजह से जान जा रही है। बीते रोज कपूर खेड़ा के पास एक 10 वर्षीय मासूम की डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी वही शुक्रवार की अल सुबह डंपर और कंटेनर की भिड़त हो गई। जिसमें कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिंह पुरा पोरसा मुरैना के रहने वाले रामस्वरूप तोमर (40) कंटेनर से इटावा से भिंड की ओर आ रहे थे। नेशलन हाईवे – 719 पर डिडी मोड़ के पास भिंड से फूप की ओर जा रहे डंपर क्रमांक UP 75 BT 7926 के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही की वजह से चलाते हुए आमने-सामने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयानक थी कि कंटेनर चालक रामस्वरूप की मोके पर ही मौत हो गई।वहीं डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर दी है।इधर पुलिस ने मृतक रामस्वरूप के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।फूप पुलिस के द्वारा हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

Subscribe to my channel



