कलेक्टर ने किया कोविड टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

बड़वानी : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका का मद्देनजर हम सभी का दायित्व है कि हम कोरोना के दोनो टीके लगवाकर स्वयं को, अपने परिवार को एवं अपने समाज को सुरक्षित करे। कोरोना के दोनों टीके पूरी तरह से सुरक्षित है। और यह हमारे अंदर एक सुरक्षा चक्र का निर्माण करता है, जिसके कारण अगर हम कोरोना की चपेट में आ भी गये तो हमारी स्थिति गंभीर नही होगी। अतः बड़वानी जिले के वासी बिना किसी भय के आगे आये और कोरोना के दोनों टीके लगवाये।
उक्त बाते कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने गुरूवार को पिरामल स्वास्थ्य और यू.एस.एड के सहयोग से बनाये गये कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने पिरामल स्वास्थ्य के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह हम सब का दायित्व है कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति कोविड के दोनों टीको से वंचित ना रहे और इस दिशा में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा शहर के व्यस्ततम चैराहे पर कोविड वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रेरित जागरूक एवं प्रेरित किया जायेगा।
कोविड वैक्सीनेशन वैन को दिखाई हरी झण्डी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीकाकरण केन्द्र के शुभारंभ के पश्चात् बड़वानी शहर में भी सबको टीका लगाने के उद्देश्य से पिरामल मोबाइल वेक्सिनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस वैक्सीन वैन में पिरामल की ए.एन.एम. व अन्य सहयोगी स्टॉफ भी उपस्थित रहेगा। यह मोबाइल वेन सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र और समीप के गाँवो में जाकर कोविड के दोनों टीकों का प्रचार प्रसार कर टीका लगाने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर बड़वानी एस डी एम घनश्याम धनगर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डुडवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक अजय गुप्ता, पिरामल स्वास्थ्य के असलम शेख, रामकृष्ण यादव, हितेश पांडेय, संदीप यादव, मीनाक्षी यादव, शैलेन्द्र तोमर एवं पिरामल स्वास्थ्य द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर का समस्त स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Subscribe to my channel



