कैप्टन की नई पारी, लोक कांग्रेस पार्टी बनाकर की शुरुआत
कैप्टन ने अपने इस्तीफे के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार, 2 नवंबर को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी को लोक कांग्रेस नाम दिया है। हालांकि, चुनाव आयोग से पार्टी को अभी चुनाव चिंह नहीं मिला है। पंजाब में अगली साल विधानसभा चुनाव होना है। पिछले दिनों कैप्टन ने संकेत दिया था कि लोक कांग्रेस पंजाब विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
कैप्टन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 पन्नों की चिट्ठी लिखी है। इसमें कैप्टन ने कहा कि सिद्धू मुझे बेइज्जत करते रहे। उसे रोकने के बजाय राहुल और प्रियंका शह देते रहे। आपने भी सिद्धू को लेकर आंखें मूंद ली। कांग्रेस से दिए इस्तीफे में कैप्टन का दर्द और नाराजगी भी खुलकर बाहर आई है। मैंने आपको पहले ही कहा था कि सिद्धू अनस्टेबल माइंड का व्यक्ति है। एक दिन आपको अपने फैसले पर पछताना पड़ेगा। तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। मुझे यकीन है कि आप अभी से इसको लेकर पछता रहे होंगे। कैप्टन ने लिखा कि 52 वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन में आपने मुझे या मेरे चरित्र को ठीक से नहीं समझा। मैं इतने वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं और आपने मुझे अलग-थलग करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि न तो मैं टायर हुआ हूं और न ही रिटायर। मुझे लगता है कि पंजाब को देने के लिए मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है। मैं एक सैनिक की तरह आगे बढ़ना चाहता हूं और मैं पीछे नहीं हट सकता।


Subscribe to my channel



