कलेक्टर ने ली फिजीक्स की क्लास, कन्जरवेशन ऑफ लिनीयर मॉमेन्टम की कराई गणना
कलेक्टर की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेने पहुचंे कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विद्यालय भ्रमण के दौरान क्लास 9वी में चल रही फिजीक्स की क्लास में बच्चों को कन्जरवेशन ऑफ लिनीयर मॉमेन्टम का पाठ पढाते हुए इसकी गणना के बारे में बताया तथा गणनाओ को हल करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। इसके पूर्व क्लास के छात्र विनायक शर्मा द्वारा भी इससे संबंधित एक गणना हल की गई। इसके पहले कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बैठक में निर्देश दिये सप्ताह में एक दिन कैरियर काउंसलिंग डे निर्धारित कर बच्चों की काउंसलिंग की जावे। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय के कांउसलरो की भी मदद ली जा सकती है। काउसलिंग में बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल किया जाये। बच्चे की स्कील एवं एटीट्यूड जानकार उसे कैरियर चुनने की सलाह दें। उन्होने जोर देकर कहा कि बच्चो की काउंसलिंग मोटिवेशनल होना चाहिए ना कि हतोत्साहित करने वाली। किसी भी बच्चे को लिमिट ना करें। केवल मोटिवेशनल काउंसलिंग की जावे। जिससे इंटर के बाद उन्हे कैरियर चुनने में आसानी रहें। उन्होने कहा कि व्यक्त्वि विकास पर भी फोकस किया जावे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा 10वी एवं 12वी के लिए अतिरिक्त क्लास लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण काफी दिनो तक बच्चे स्कूल से दूर रहे है। इसलिए बेहतर अध्ययन और उनकी कठिनाईयों के निवारण हेतु अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जावे। इसके अलावा बच्चों को आईटीआई के माध्यम से वोकेशनल टेªेनिंग से जोडा जावे। आत्मनिर्भर भारत बनाने की मंशा के अनुरूप बच्चों को आईटीआई की विभिन्न टेªडों में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये जा सकते है। उन्होने कहा कि बच्चों को जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जावे। जो छात्र इंजीनियरिंग एवं मेडीकल के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है उनको तैयारी में मदद की जावे।

Subscribe to my channel



