काँग्रेसयुक्त भाजपा के बाद कांग्रेस का होगा भाजपाईकरण
भारत कांग्रेस मुक्त तो नहीं हो पाया लेकिन भाजपा कांग्रेस युक्त होती नजर आ रही है

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ तो गई लेकिन इसके पीछे वास्तविकता देखी जाए तो कार्यकर्ताओं या जनता का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना नहीं है बल्कि भाजपा द्वारा कांग्रेस से आयातित नेताओं के चलते है । भारत कांग्रेस मुक्त तो नहीं हो पाया लेकिन भाजपा कांग्रेस युक्त होती नजर आ रही है । सभी राज्यों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को भाजपा ने अपने पाले में लाने की कोशिश में कामयाबी हासिल की है तो वहीं उन तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं और छुटभैये नेताओं की भीड़ भी भाजपा में शामिल हो गई इसके चलते भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस युक्त पार्टी बन गई ।
कांग्रेस के नेताओं का रुख सत्ता के उगते सूरज को सलाम करने के चलते कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं की कमी से जूझ रही है । आने वाले 2 वर्षों में कई तमाम बड़े चुनाव भी होने हैं जिनमें मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए कांग्रेस भी अब भारतीय जनता पार्टी में हाशिए पर चल रहे नेताओं और ऐसे नेता जो भाजपा से नाराज चल रहे हैं उनको अपने हाथ में लेने के प्रयास कर रही है । आने वाले समय में कांग्रेस का भाजपाई करण भी होता दिखाई देगा और यह सब होगा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पहले । तमाम ऐसे बड़े नेता हैं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के चलते भाजपा में उपेक्षा महसूस कर रहे हैं और कई बार पार्टी प्लेटफार्म से लेकर गाए बगाहे ही सही लेकिन अपनी नाराजगी भी जाहिर करते देखे गए हैं । ऐसे में 2023 के पहले भाजपा में एक वैसी ही भगदड़ मच जाएगी जैसी कि करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस में मच रही थी ।

Subscribe to my channel



