ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यविशेषशिक्षा
बड़ी खबर : इस वर्ष भी नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएँ

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है । जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराने के अपने फैसले को वापस लिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि राज्य में इस बार 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी बल्कि स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी । 18 जनवरी 2022 को जारी किए गए इस आदेश से अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) से सम्बद्ध राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया गया था । बता दें कि, कोरोना के कारण बंद चल रहे राज्य के 10वीं क्लास से ऊपर के सभी स्कूलों और कॉलेजों को हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से खोलने की अनुमति दे दी है ।

Subscribe to my channel



