108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण कमियां दूर करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

श्योपुर। : कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत जिले में आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय करने के उददेश्य से जिगित्सा हेल्थ केयर लिमि. द्धारा संचालित 108 एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरीक्षण कराया गया।
नोडल अधिकारी श्री आरबी शाक्य ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में सेवाओं को लेकर अधिक शिकायतें आने पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था कि जिले में संचालित सभी एम्बुलेंसों का सेवाओ में सुधार हेतु निरीक्षण किया जावे । नोडल अधिकारी आर.बी.शाक्य द्वारा किये गये निरीक्षण में 108 एम्बुलेंस में डिलेवरी किट नही पाई गई, जो कंपनी द्धारा दो माह से एम्बुलेंस को उपलब्ध नही कराई गई है। इसी प्रकार बीपी जांच करने के लिए स्टुमेंट सेल नही होने के कारण कार्य नही कर रहा था। जिस पर तुरंत सेल खरीदने के लिए निर्देशित किया गया। एम्बुलेंस गाइडलाइन अनुसार 2.5 लाख किलो मीटर से अधिक चलने पर बदली जाना है जांच करने पर 108 एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 02 एव्ही 6891 कुल 263071 किलो मीटर चल चुकी है जिस संबंध में रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेजी जावेगी।

Subscribe to my channel



