ग्वालियर नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान,
अभियान,निगमायुक्त ने की सभी से स्वच्छता में सहयोग की अपील

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाता है इसी क्रम में आज निगम के अमले द्वारा लक्ष्मण तलैया पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत लक्ष्मण तलैया स्थित जलाशय एवं उसके आसपास साफ-सफाई की गई। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा भी सहयोग किया गया। निगमायुक्त श्री कन्याल ने स्वच्छता अभियान के दौरान आम जनों से स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ ग्वालियर के लिए सहयोग करने की अपील की।
शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्मण तलैया के जलाशय एवं उसके आसपास नगर निगम द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत आसपास के क्षेत्रों में सफाई कराई गई तथा कचरे के ढेर भरवाए गए इसके साथ ही आम जनों से भी अपील की गई कि वह यहां कचरा ना फेंके और ना ही किसी को कचरा फेंकने दे तथा जलाशय को साफ व स्वच्छ रखें । यह बहुत ही खूबसूरत स्थल है इसे और अधिक सुंदर बनाएं।
इस दौरान क्षेत्र के पशुपालकों से भी चर्चा कर निगमायुक्त श्री कन्याल ने कहा कि वह गोबर निगम के गोबर संग्रहण वाहन में ही डालें सड़क पर या नाली में गोबर ना बहाएं। उन्होंने कहा यह शहर आपका है, इसे स्वच्छ रखने में सभी मिलकर सहयोग करें।

Subscribe to my channel



