मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

मध्यप्रदेश में निरस्त हुए पंचायत चुनावों को लेकर एक बार फिर राज्य में हलचल तेज हो गई है। राज्य चुनाव आयोग के आदेश के बाद से वोटर लिस्ट का काम शुरू हो चुका है। वोटर लिस्ट 25 अप्रैल के बाद जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि अप्रैल के आखरी सप्ताह तक वोटर लिस्ट जारी की जा सकती है। इसके बाद मई या जून में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। वही चुनावों को लेकर एक बार फिर राजनैतिक दल एक्टिव हो गए है।
दरअसल, पिछले कई महीनों से पंचायत चुनाव टाले जा रहे थे, कोरोना तो कभी आरक्षण का मुद्दा चुनाव में रोड़ा बन रहा था। लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनावों को जल्द कराने के लिए राज्य के सभी जिलों में परिसीमन का काम पूरा होने के बाद वोटर लिस्ट पर काम शुरू कर दिया है वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद फोटोयुक्त वोटर लिस्ट ग्राम पंचायतों में लगाई जाएगी। ऐसे में संभावना जताई जाने लगी है कि जल्द ही राज्य में पंचायत चुनावों का शंखनाद हो जाएगा।

Subscribe to my channel



