गृह मंत्री डॉ. मिश्र 14 फरवरी को चीनौर व मोहना पुलिस थाना भवनों का उदघाटन करेंगे

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 14 फरवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे चीनौर व मोहना पुलिस थाना के भवनों के उदघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. मिश्र 14 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे चीनौर पुलिस थाने के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद ग्राम बनवार, पार, सिमिरिया व घाटीगाँव के भ्रमण पर रहेंगे। इसी कड़ी में दोपहर 12.30 बजे मोहना पुलिस थाना के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
डॉ. नरोत्तम मिश्र अपरान्ह 1.30 बजे डबरा पहुँचेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे ग्वालियर पहुँचकर चेतकपुरी में श्रीगणेश कॉम्प्लेक्स के सामने एक शोरूम के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. मिश्र ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि 12.30 बजे भोपाल एक्सप्रेस द्वारा राजधानी भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Subscribe to my channel



