सांसद शेजवलकर ने नवनिर्मित एक हजार बिस्तर अस्पताल का किया निरीक्षण

ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीकरण करने के उद्देश्य से निर्माणाधीन एक हजार बिस्तर अस्पताल का गुरूवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने निरीक्षण किया।
सांसद शेजवलकर ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और वहां उपस्थित जयारोग्य अस्पताल के डीन डॉ. समीर गुप्ता एवं अधीक्षक आर.एस. धाकड को निर्देशित किया कि अस्पताल में चल रहे कार्यों को गति देकर शीघ्र पूरा किया जाये जिससे अस्पताल को जनउपयोग में लाया जा सके। सांसद शेजवलकर ने यह भी निर्देश दिये कि कोरोना संकट के दौरान स्थापित आई.सी.यू. के चिकित्सा उपकरणों का रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाये और समय-समय पर इनका मेंटेनेन्श भी करवाया जाये जिससे यह खराब न हों। सांसद शेजवलकर ने अस्पताल में चल रहे ब्लॉकों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुये कहा कि प्रस्तावित मानकों के अनुरूप निर्माण कराया जाये। निरीक्षण के दौरान श्री यशवर्धन जैन, सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र् नरवरिया, डॉ. अनुभव गर्ग, डॉ. अमित निरंजन सहित अन्य चिकित्सिक और अधिकारी उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



