ग्वालियर , भिंड और मुरैना लोकसभा जीतने से मुन्ना भैया का राजनीतिक कद बढ़ा

ग्वालियर : मध्यप्रदेश की राजनीति से लेकर केंद्र की सत्ता तक ग्वालियर अंचल में भारतीय जनता पार्टी का छत्रप नेता कोई था तो नरेंद्र सिंह तोमर उर्फ मुन्ना भैया , मुन्ना भैया ने पार्षदी से लेकर विधायक , राज्य सरकार में मंत्री और फिर मोदी की किचन कैबिनेट तक की जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। संगठन में मुन्ना भैया को शिल्पकार कहा जाता है तभी तो मंडल की राजनीति से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का जिम्मा ऐसा निभाया कि अपने संगठनात्मक नेतृत्व में प्रदेश में दो दो बार सरकार बनवाई । राजनीतिक पंडितों ने कई बार उनकी राजनीतिक पारी समाप्त होने तक के गुना भाग बताए तो मुन्ना भैया ने मुरैना से ग्वालियर तो फिर ग्वालियर से मुरैना जाने में संकोच नहीं किया । ग्वालियर में भाजपा की सत्ता का केंद्र रहे नरेंद्र सिंह तोमर के लिए समानांतर रूप से एक और सत्ता का केंद्र तब बन गया जब 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हो गए थे।
2023 के आम विधानसभा चुनाव में केंद्र में मंत्री रहे मुन्ना भैया को भाजपा ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया तो समर्थकों को लगा कि इस बार उनके मुन्ना भैया पक्का प्रदेश के मुखिया बनेंगे लेकिन मोदी और शाह के साथ नड्डा जो सोचते हैं वो सबके राजनीतिक गणित को बिगाड़ देते हैं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर संवैधानिक सीमाओं में बांध दिया ।
लोकसभा चुनाव में पहले टिकिट, फिर जीत के बाद बढ़ रहा है वर्चस्व
अंचल की मुरैना , ग्वालियर और भिंड लोकसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने समर्थकों को टिकिट दिलाकर साबित कर दिया कि उनकी संगठन में पकड़ मजबूत है, तीनों ही सीटों को जिताने के लिए उन्होंने पुरजोर कोशिश की और कामयाब हुए । अब जीत के बाद मुरैना और ग्वालियर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद बिना मुन्ना भैया के न तो जनता का आभार प्रकट कर रहे हैं और न ही विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण … । मुरैना में अपने रिश्तेदार को सांसद बनवाकर नरेंद्र सिंह ने अपना कुनवा मजबूत किया है तो ग्वालियर के बारे में दबी जुबान एक चर्चा है कि भारत सिंह कुशवाह की सांसदी में मुन्ना भैया के बेटे रामू का दखल रहेगा , कुछ भी हो लेकिन तीनों सीट जीतने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर रेस कोर्स रोड़ के निवास को ग्वालियर में सत्ता का केंद्र बना दिया है।

Subscribe to my channel



