PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
बड़वानीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बेटियां मार्शल आर्ट सीखकर आत्म रक्षक एवं जन रक्षक बन सबल बने – कलेक्टर वर्मा

बड़वानी : सनातन काल से भारतवर्ष की बेटियां शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत रही है और आज के दौर में भी बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। जरूरत है उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए सशक्त करने की ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग एवं यू एन वुमन के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आशाग्राम में तीन दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने कहा बड़वानी में सभी पर्यटन स्थल समाज एवं प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित स्थल हैं। इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित हो रही सभी बेटियां पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत बना सकेंगी।
इस अवसर पर वसुधा विकास संस्था की निदेशक डॉ गायत्री परिहार ने बताया कि महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से परियोजना काल में पर्यटन स्थल की 900 लड़कियों को आत्म सुरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। इसी क्रम में बड़वानी जिले की 200 से अधिक बालिकाओं के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसमे मास्टर ट्रेनर श्रीमति रेखा बिसेन द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में निरंतर आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बालिकाओं को किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्वयं की रक्षा करने की तकनीकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनका व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को साइबर क्राइम, इन्टरनेट सेफ्टी, महिला हेल्प लाइन, महिला डेस्क, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में जागरूक करने के लिए सत्र आयोजित किये जाएगे।
कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि वे किस तरह विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर छेड़खानी या आकस्मिक हमले से स्वयं को सुरक्षित कर सकती हैं । प्रशिक्षक द्वारा बालिकाओं को कुछ तकनीकों के डेमो करके दिखाए गए। साथ ही कुछ बालिकाओं को वॉलिंटियर्स के रूप तकनीकों को सिखा कर सभी को डेमो दिखाया गया।
इस दौरान डीएसपी सुश्री निकिता सिंह ने भी सदैव हमारे साथ उपलब्ध रहने वाले संसाधनों से कैसे हम अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं इस हेतु बेटियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, डीपीओ श्री रतन सिंह गुंडिया, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी बालिकाएं उपस्थित थी।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button