सुगम और व्यवस्थित यातायात के लिए जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन मिलकर चलाए अभियान: संभागीय आयुक्त

ग्वालियर शहर के यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित यातायात बनाने के लिए जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन मिलकर अभियान चलाएं और सभी समस्याओं का निराकरण एक साथ कर आम जनों को आदर्श यातायात सुविधा उपलब्ध कराएं। उक्त आशय के निर्देश संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने आज यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
मोती महल में आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर श्री इक्षित गढ़पाले, अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित सभी एसडीएम, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं आरटीओ प्रदूषण एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर जन सुनवाई की जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही निगम के जोनल अधिकारी बैठकर आम जनों की समस्याएं सुनेंगे तथा वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इसके साथ ही शहर के यातायात सुधार के लिए चार प्रमुख रूट चिन्हित कर उन पर सभी विभाग मिलकर अभियान चलाएं जैसे इंदरगंज से गस्त का ताजिया राम मंदिर होते हुए महाराज बाड़े तक, हजीरा चौराहे से किला गेट तक एवं अग्रसेन चौराहे से बारादरी मुरार तक के साथ ही अन्य रूट भी तय कर सकते हैं जिन पर एक साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और यातायात को सुगम किया जाए।
यातायात में बाधक शहर की विभिन्न सड़कों पर लगे विद्युत पोल को स्थानांतरित करने की कार्यवाही तेज की जाए जिससे लेफ्ट टर्न इत्यादि में आम जनों को परेशानी ना हो। इसके साथ ही रोड किनारे खड़े कंडम वाहनों को हटवाने की कार्रवाई तेज करें अन्यथा सभी की जब्ती व जुर्माना करें।
संभागायुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि व्यवस्थित यातायात एवं पार्किंग के लिए शहर में रेड जोन, ग्रीन जोन एवं येलो जोन बनाए जाएं। जिसमें रेड जोन को पूरी तरह वाहनों से प्रतिबंधित किया जाए तथा यलो जोन में विशेष अवसर पर आवश्यकता अनुसार वाहन आवागमन एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की जाए तथा ग्रीन जोन में वाहन आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था सुगम की जाए।
इसके साथ ही शहर की सड़कों पर खड़े होने वाले सभी ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है उसे तेज करें और होकर जोन में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें जिससे वहां किसी को कोई समस्या ना हो।
साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने कार बाजार को समाप्त कर एक वृहद स्तर पर कार बाजार तैयार किया जाए जहां लोग एक ही स्थान पर आ सके तथा झांसी रोड बस स्टैंड को व्यवस्थित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण करें।

Subscribe to my channel



