विकास का नहीं मानसिक अवसाद का विरोधी हूँ – विधायक पाठक

ग्वालियर : विकास कार्यों के नाम पर ग्वालियर नगर निगम की ओर से शहर में हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है । स्मार्ट सिटी द्वारा हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का विरोध करने के लिए आज गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के टीवी वार्ड के सामने बड़े-बड़े पेड़ों पेड़ों को टुकड़ों में कटता हुआ देखकर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक का दर्द छलका और उन्होंने शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने कहा कि बिना योजना के कहीं भी कुछ भी मनमानी करना अब ये ग्वालियर के प्रशासन के लिए आम बात हो गई है । जिन बुजुर्गों ने अपने सामने ये शहर बसता हुआ देखा है उन्ही की आँखों के सामने इसे उजाड़ा जा रहा है।केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे प्रशासन के अधिकारीयों की सारी कार्य योजना उसी पर आधारित हो गई है ।आख़िर इन्हें दर्द हो भी क्यों वर्षों से लगे वृक्षों का क़त्लेआम करने का! दर्द तो उन्हें होगा जिन्होंने इन वृक्षों का शैशव , यौवन और अब इनकी ज़ईफ़ी देखी है ।जिन्होंने वर्षों इन वृक्षों पर झूला झूले हैं। मैंने आज प्रशासनिक अधिकारियों से सख़्त बात की है कि बिना आम जन को भरोसे में लिए इस तरह की कार्यवाही भविष्य में ना की जाए।ये शहर हम सभी का है और हमारी पहचान भी इसी से है । इसके साथ खिलवाड़ करने वाले को हम क्षमा नहीं करेंगे।

Subscribe to my channel



