सिंधिया की इच्छा श्यामला हिल्स की, भाजपा करेगी पूरा

मध्य प्रदेश की सरकार श्यामला हिल्स से चलती है और उसी श्यामला हिल्स पर जाने के लिए लंबे समय से उतावले हैं, ग्वालियर चंबल अंचल के महाराज और तेजतर्रार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया । दरअसल श्यामला हिल्स भोपाल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का निवास है । उनके अलावा यहां पर पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित तमाम बड़े नेताओं के बंगले भी हैं । तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार से इसी श्यामला हिल्स पर अपने लिए एक बंगला मांगा था लेकिन कमलनाथ उनकी इच्छा पूरी नहीं कर सके । अब जबकि वे भाजपा में आ गए हैं और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ,उस समय मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें श्यामला हिल्स पर एक बड़ा बंगला अलॉट किया है और ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही इस बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं ।
जानकारी के अनुसार वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पड़ोसी होंगे और बंगले पर साज-सज्जा का काम भी तेजी से चल रहा है जिसको स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी धर्मपत्नी ने अलग-अलग समय आ कर मुआयना भी किया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सलाह दी थी कि यदि वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो वे दिल्ली के बंगले में ताला डालकर भोपाल में आकर निवास करें । कांग्रेस में रहते तो उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन जबसे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है तब से वे लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और भोपाल के भी कई दौरे कर चुके हैं । मुख्यमंत्री बनने का सपना भले ही पूरा हो ना हो लेकिन वे जल्द ही भोपाल स्थित बंगले में निवास भी करते दिखेंगे। राजनीति है और राजनीति में कयास लगाए जाते रहे हैं , उनको लेकर अभी हाल ही में एक जैन मुनि ने कहा भी था कि महाराज शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी में अंदर खींचतान मची है उस लिहाज से यदि देखा जाए तो राजनीतिक पंडितों के गुणा भाग तो यही कहते हैं कि निकट भविष्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे तो इसमें कोई आश्चर्यजनक और बड़ी बात नहीं होगी ।

Subscribe to my channel



