नौवीं बार जीत हासिल कर गोपाल भार्गव बने सबसे सीनियर विधायक..

रहली विधानसभा सीट मध्य प्रदेश में बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक है, जहां बीजेपी 1985 के बाद से एक भी चुनाव नहीं हारी है। पार्टी के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव यहां से लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबकि वह 9वीं बार भी उन्होंने चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस ने इस बार उनके सामने जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल को उतारा था। लेकिन वो कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई। रहली में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। रहली में 80 प्रतिशत वोटिंग हुई है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दम भरते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इस बार गोपाल भार्गव को स्टार प्रचारक भी बनाया था। ऐसे में उनका चुनावी मैनेजमेंट उनके बेटे ने संभाला था। जबकि कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ने ज्योति पटेल के समर्थन में सभा की थी। लेकिन जीत बीजेपी को मिली है।

Subscribe to my channel



