भितरवार सीट पर भाजपा के दादाओं सहित सिंधियाई नेता की नजर

ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट कांग्रेस का अजेय किला माना जाता है । यहां पर अधिकतम बार कांग्रेस की जीत कर आई है । वर्तमान में कांग्रेस के विधायक और कमलनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव का कब्जा है । लाखन सिंह यादव पहली बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते भी , तब यह भितरवार विधानसभा सीट गिर्द विधानसभा सीट हुआ करती थी । भितरवार विधानसभा से लाखन सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा को दो बार हराया । भितरवार विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का अभेद किला है, जिसे भाजपा ढहाने के लिए नए नए प्रयोग करती रही है ।
2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दादाओं की नजर इस विधानसभा सीट पर है । बे गाहे बगाहेही सही अपने दिल की बात जुबां पर ले जाते हैं कि मैं चुनाव तो लड़ूँगा ।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है जो भितरवार विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं ,जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा जो कि आमजन के बीच दादा दयालु के नाम से जाना जाने जाते हैं । बजरंगी दादा यानी कि पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया भी अब भितरवार विधानसभा सीट पर नजर लगाए बैठे हुए हैं क्योंकि उनकी ग्वालियर विधानसभा सीट पर सिंधियाई नेता प्रद्युमन सिंह तोमर ने कब्जा कर लिया है । इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा यानी कि नारू दादा भी अपने बेटे सुकर्ण मिश्रा की राजनीतिक पारी भितरवार विधानसभा सीट से ही शुरू करना चाहते हैं । इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा भी सी विधानसभा सीट से अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं । इन तमाम नेताओं के लिए कांग्रेस के लाखन सिंह यादव से लड़ने के पहले आपस में लड़ने के समीकरण बनते जा रहे हैं । इधर भितरवार विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति बन कर रह गई है । अगर यही हाल रहा तो प्रत्याशी जो भी हो भितरघात करके भितरवार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एक दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाई देंगे और एक बार फिर कांग्रेस भितरवार को जीतने में कामयाब हो जाएगी । भारतीय जनता पार्टी के नेता भितरवार विधानसभा क्षेत्र को विकास में पिछड़ा हुआ बताते हैं और इसका कारण कांग्रेस का विधायक होना बताया जाता है जबकि पलटवार में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव बताते हैं कि यदि मैंने विकास नहीं कराया तो क्षेत्र की जनता कैसे मुझे हर बार अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है ।

Subscribe to my channel



