प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने निकाली रैली

कैलारस – 5 मार्च से व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से छात्रों के साथ धोखाधड़ी हुई है उसके खिलाफ छात्र 28 मार्च से पूरे प्रदेश भर में आंदोलनरत है। इसी तारतम्य में मुरैना जिले की कैलारस तहसील में भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले पुरानी सब्जी मंडी से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि सौदेबाजी के चलते आम छात्रों भविष्य के साथ बहुत बड़ा धोखा सरकार ने किया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थी पिछले लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। सरकार ने उनकी पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार ने ना केवल पेपर आउट किया है बल्कि असल मायने में छात्रों के भविष्य की सौदेबाजी की है। जिसके चलते हमें सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। अगर सरकार छात्र हित चाहती है तो तत्काल इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा से परीक्षा आयोजन करे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि सरकार यदि मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय संयुक्त सचिव राजवीर धाकड़ नगर संयोजक बॉबी धाकड़ महेंद्र धाकड़ शुभम शर्मा देवेंद्र आर्य इलियास खान आदि ने किया। रैली में कृष्ण प्रजापति चंद्रपाल देवेंद्र रामकुमार श्यामवीर सिंह राघवेंद्र गौड रवि विनोद धाकड़ रवि कुमार मैकाले करतार सिंह सूरज जाटव मधुसूदन जादौन सचिन कुशवाह गौरव शर्मा योगेंद्र यादव सैकड़ों छात्र शामिल हुए।

Subscribe to my channel



