स्वर्ण रेखा पर फोर लेन एलीवेटेड सड़क सहित ग्वालियर को मिलीं बड़ी सौगातें
◆ एलीवेटेड रोड़ सहित जिले की चार महत्वपूर्ण सड़कों के लिए 514.68 करोड़ मंजूर ◆ केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की पहल पर मिली हैं यह सौगातें ◆ केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गड़करी के प्रति श्री सिंधिया ने जताया आभार

ग्वालियर : शहर में स्वर्ण रेखा पर बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रोड़ सहित जिले को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें मिली हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग 514 करोड़ 68 लाख रूपए लागत की जिले की चार सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जिले की इन सड़कों को सीआरएफ (केन्द्रीय सड़क निधि योजना) में शामिल कर लिया गया है।
नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर जिले की इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूर करने के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के प्रति हृदय की गहराईयों के साथ धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही केन्द्रीय सड़क निधि योजना के तहत जिले की इन सड़कों सहित मध्यप्रदेश को कुल 1814 करोड़ रूपए लागत से 23 सड़कों की मंजूरी देने के लिये केन्द्रीय मंत्री गड़करी के प्रति आभार जताया है।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक लगभग साढ़े 6 किलोमीटर लम्बाई में फोर लेन एलीवेटेड सड़क निर्माण के लिये 406 करोड़ रूपए से अधिक राशि मंजूर की गई है।
ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा पर एलीवेटेड सड़क और अंचल की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिये केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से प्रयासरत थे। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को इन सड़कों का महत्व रेखांकित करते हुए समय-समय पर पत्र लिखे। साथ ही उनसे संपर्क भी करते रहे। इसके फलस्वरूप ग्वालियर जिले को 514 करोड़ रूपए से अधिक लागत की इन सड़कों की मंजूरी मिल गई है।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा पर आधुनिकतम एलीवेटेड सड़क के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को उच्च तकनीक के साथ बने आकर्षक सड़क मार्ग पर चलने की सुविधा मिलेगी।

Subscribe to my channel



