युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी में जगह मिलने से उत्साहित हैं मनीष और श्याम

बैराड़ : बैराड़ नगर से भारतीय जनता पार्टी के दो युवा नेता मनीष बंसल उर्फ रामू भैया और श्याम सोनी खासे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं । वे लगातार पद मिलने के बाद से ही पार्टी के मण्डल नेतृत्व से लेकर विधानसभा और जिले के तमाम बड़े नेताओं के बीच पहुँचकर आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला शिवपुरी की कार्यकारिणी में दोनों युवाओं को जगह मिलने से बैराड़ नगर के युवा भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, युवाओं के बीच दोनों का जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है । आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें बैराड़ से मनीष बंसल ( रामू भैया ) को अहम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए जिला महामंत्री बनाया गया है तो वहीं श्याम सोनी को जिला कोषाध्यक्ष जैसा पद देकर पार्टी ने विश्वास जताया है ।
विदित हो कि मनीष बंसल लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे, इससे पूर्व वे युवा मोर्चा बैराड़ मण्डल के अध्यक्ष और भाजपा मंडल बैराड़ में उपाध्यक्ष जैसे पदों पर कार्यरत थे । पार्टी ने अब जिला महामंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर एक नया विश्वास जताया है, वहीं श्याम सोनी युवा मोर्चा नगर मण्डल बैराड़ में अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर चुके हैं । अब दोनों ही युवा नेता उत्साहित होकर पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्यरत दिखाई दे रहे हैं गुटीय राजनीति से दूर हर एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात कर आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं ।


Subscribe to my channel



