PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिवपुरी

पोहरी से मेरा राजनीतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता है : सिंधिया

पोहरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आपके नेता नहीं बल्कि आपके सेवक हैं और पोहरी में रहकर ही आपकी सेवा करेंगे , उन्होंने अपने कार्यकाल में पोहरी विधानसभा को एक नई दिशा और दशा देने का काम किया हुआ इसलिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना हमारा दायित्व है क्योंकि भाजपा सरकार ने जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं उनको यदि आगे भी सुचारू रूप से चलाना है तो भाजपा की सरकार का आना आवश्यक है , कांग्रेस पूर्व की तरह एक बार फिर विकास कार्यों और महत्त्वाकांक्षी योजनाओं पर ताला लगा देगी उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ फाटक पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं । शुक्रवार को सिंधिया पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सिंधिया ने मंच से एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की तो वहीं दूसरी तरफ पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने कहा कि जहां शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश करते हुए महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है । कांग्रेस के समय में उनके विधायक और मंत्री जब अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो कमलनाथ जी चलो चलो बोलते रहते थे और हमेशा खजाना खाली होने की बात कहते थे लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शिवराज सिंह चौहान ने खजाने को जनता की भलाई और विकास कार्यों के लिए खोलकर रख दिया था । कमलनाथ के चलो चलो का ही कारण था कि 2020 में विधायक और मंत्रियों ने भी चलो चलो कह दिया और सड़क पर कांग्रेस और उनके नेताओं को ला दिया उन विधायकों में एक विधायक आपके क्षेत्र से सुरेश धाकड़ भी थे । जब व्यक्ति पंच और सरपंच का पद नहीं छोड़ता है ऐसे में पोहरी के विकास के लिए सुरेश धाकड़ ने अपनी विधायक की कुर्सी को ठुकरा कर इस्तीफा दे दिया था । कमलनाथ ने 26 लाख किसानों के कर्ज की माफी के बाद कहकर फर्जी प्रमाण पत्र बंटवाएं थे और यह प्रमाण पत्र मुझे भी बटवाए गए थे जबकि सच्चाई यह है कि कर्जा माफ हुआ ही नहीं ।

पोहरी विधानसभा क्षेत्र को एक ऐसा प्रत्याशी मिला है जो केवल कहता नहीं है बल्कि जमीन पर विकास कार्य करता है ,विकास कार्य करने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री के समक्ष अड़ जाता है ताकि जनता की भलाई के कार्य हो सके । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के जय और वीरू की जोड़ी एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हुए हैं । छोटा भाई – बड़ा भाई इस स्थिति में है कि जनता के मुद्दे और जनता के विकास के मुद्दों को छोड़कर एक दूसरे को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रहे हैं , ऐसे में आप खुद अंदाजा लगाइए कि प्रदेश का विकास कैसे करेंगे । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे यह भी कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में आ जाता है वह राजनीति में बना रहना चाहता है लेकिन आपके सेवक सुरेश राँठखेड़ा ने कभी ऐसा नहीं सोचा, वे हमेशा ही सेवा भाव से क्षेत्र की सेवा करते रहे , तभी तो 2018 में पहली बार विधायक बनने के बाद जब बात पोहरी के विकास की, सम्मान की , जनता से किए गए वादों की आई तो उन्होंने 15 महीने में ही अपनी कुर्सी को ठुकराकर कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाने का कार्य किया था । पोहरी विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए राजनीतिक क्षेत्र नहीं है बल्कि मेरी आजी अम्मा के समय से पूज्य पिताजी के समय से लगातार तीन पीढियां से पोहरी क्षेत्र की जनता से हमारा पारिवारिक रिश्ता है और हमने इसी रिश्ते को निभाते हुए क्षेत्र में प्रगति , विकास , अमन , चैन और शांति की परिकल्पना की है । इस परिकल्पना को साकार करने के लिए आज मैं आप लोगों से अनुरोध करने आया हूं कि आगामी 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और इस विकास विरोधी , धर्म विरोधी कांग्रेस को सबक सिखाने का कार्य करें ।

Chief Editor JKA

PicsArt_10-26-02.06.05
FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button