भारत में कोरोना का कहर, एक दिन में इतनी मौतें

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में तमाम जनहानि के कारण देश और दुनिया में कोरोना ने अपना कहर इस तरह बरपाया कि चारों तरफ हाहाकार हाहाकार ही मची हुई थी । दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन के लिए तड़पते हुए देखा था, लोगों की सूझबूझ और समझदारी , शासन और प्रशासन की कार्यकुशलता और कुशल प्रबंधन के चलते हम दोनों ही लहरों को जीत पाए और इस दौरान जो कुछ भी घटित होगा इसे भुला पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है तो वहीं तीसरी लहर ने दस्तक तो दी लेकिन इतनी हानिकारक साबित नहीं हुई । लोगों की समझदारी के चलते तीसरी लहर को बिना किसी जनहानि के काबू कर लिया था ।
भारत में कोरोना का कहर अभी पूरी तहर से खत्म नहीं हुआ है पिछले 24 घंटे में देशभर में से 1260 मामले सामने आए है। जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1404 मरीज ठीक भी हुए है। भारत में अभी फिलहाल कोरोना के 13445 एक्टिव मामले है। जबकि देश में अबतक 5,21,264 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही देश में अबतक 1,84,52,44,856 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
नए वैरियंट की चेतावनी
कोरोना की आहट के बीच कोरोना का एक नया वैरियंट सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वैरियंट को लेकर चिंता जाहिर की है। नए वैरियंट का नाम XE बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है। कि यह वैरियंट ओमिक्रॉन के सब वैरियंट BA.2 से भी कई ज्यादा खतरनाक है। XE वैरियंट के बारे में यूके में 19 जनवरी को सबसे पहले जानकारी मिली थी।

Subscribe to my channel



