किसी विशेष दुकान से पुस्तकें खरीदने छात्रों को स्कूल बाध्य न करें-कलेक्टर वर्मा

बड़वानी : नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है इसी बीच जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने एक आदेश जारी किया है जिसमें निजी स्कूलों को आदेशित किया गया है कि छात्रों को पुस्तकें खरीदने के लिए विशेष दुकान से ही बाध्य न करें । दरअसल देखा जाता है कि निजी स्कूल कमीशन के कारण किसी दुकान विशेष से मोटी रकम पर ड्रेस और स्टेशनरी खरीदने के कहते हैं । कलेक्टर वर्मा ने लिखा है कि समस्त अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय (मा.शि.मण्डल सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.सी.) जिला बड़वानी अपने विद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिये उपयोग में आने वाली पुस्तकें प्रकाशक का नाम सहित तथा प्रत्येक कक्षा में ली जाने वाली विद्यालय शुल्क की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेगें। संस्था प्रमुख किसी भी विद्यार्थी /“अभिभावंक को पुस्तके एवं शाला गणवेश उपलब्ध कराने वाली कम से कम 5-5 दुकानों के नाम विद्यालय के सूचना पटल पर सुवाच्य एवं स्पष्ट रूप से अंकित किये जावे।
बड़वानी जिले के सभी पुस्तक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी अभिभावक को इस बात के लिये बाध्य नही करेगें कि पुस्तक का पुरा सेट ही लेना पड़ेगा, जिस अभिभावक को जितनी पुस्तके चाहिये उसे उतनी ही दी जावे। पुस्तक के साथ कापी/पेन/कवर लेने के लिये बाध्य नहीं करेगे । सभी विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बड़वानी को 03 दिवस में विद्यालय में उपयोग होने वाली पुस्तकों की सूची तथा कक्षावार ली जाने वाली फीस का विवरण जमा करेगे ।
इस संबंध में किसी पुस्तक विक्रेता अथवा विद्यालय के संस्था प्रमुख की’ कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


Subscribe to my channel



