बड़वानी : शिव कुंज पर मनाया गया भारत पर्व

…………..
भारत पर्व में हुई राष्ट्रीय गीतों के साथ लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति
बड़वानी : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर भारत पर्व का आयोजन बुधवार की शाम को किया गया है ! इसी कड़ी में बड़वानी जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन आशाग्राम की शिवकुंज टेकरी पर किया गया । जिसके मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज्य सबसे नन्ही कलाकार बेबी हिमानी यादव के द्वारा ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ‘‘ गीत से की गई। जिसे उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर तालियों के साथ सराहा स्वयं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंच पर आकर बेबी हिमानी का पुष्पहार से स्वागत किया । जिसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा । बड़वानी की मुख्य गायिका सुनीता मोरे के द्वारा ‘‘ सर पर हिमालय का छत्र है चरणों में नदिया एकत्र है ‘‘ गीत गाकर समां बांध दिया गया। मोहसिन खान के द्वारा फिल्म केसरी का प्रसिद्ध गीत एवं असगर अली नसीम के द्वारा फिल्म क्रांति का ‘‘ अब के बरस तुझे धरती की रानी ‘‘ गाकर शिवकुंज पहाड़ी पर कलेक्टर के द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया। वहीं अनिल जोशी के द्वारा ‘‘ मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती ‘‘ और गुरमीत सिंह गांधी के द्वारा यह ‘‘ मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर ‘‘ सभी श्रोताओं में ऊर्जा भर दी गई। सुनीता शुक्ला के द्वारा ‘‘ मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू ‘‘ एवं अनिष शेख के द्वारा ‘‘ मेरे देश प्रेमियों ‘‘ गीत प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में बीच-बीच में बड़वानी के लोक कलाकार हिमेश निमाडे एवं उनकी टीम ‘‘ नृत्य शक्ति लोक कला मंडल ‘‘ के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । जिनमें प्रमुख रूप से निमाड़ की गणगौर, राजस्थान का चरी नृत्य, राधा कृष्ण का रास, आदिवासी लोक नृत्य, आदि प्रस्तुत किए गए। जिसकी श्रोताओं के साथ – साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भरपूर सराहना की ।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहां कि भारत पर्व राष्ट्रीय अस्मिता का पर्व है, इसलिये इस बार हमने इस पर्व को शिव कुंज के मुक्ता आकाश स्टेज पर मनाने की शुरुआत की है। जिससे सभी लोग इसका आनंद ले सके ।
इस कार्यक्रम में सारेगामा ग्रुप अंजड़ के अमजद खान और साथियों के द्वारा संगीत दिया गया। स्वर संगम ग्रुप बड़वानी के अनिल जोशी के निर्देशन में गीत प्रस्तुत किए गए एवं राहुल निमाड़े बड़वानी के निर्देशन में विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम का गीत श्रीमती सुनीता मोरे और स्वर संगम के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग एवम जन संपर्क विभाग के द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाए गईं । आभार प्रदर्शन आशा ग्राम के पीआरओ सचिन दुबे के द्वारा किया गया ।

Subscribe to my channel



