सिंधिया का वीटो, भाजपा के कमिटमेंट से मिला राँठखेड़ा को टिकिट
त्रिकोणीय मुकाबले में सिंधिया की गारंटी भी न आएगी काम

भारतीय जनता पार्टी ने अपने शेष बचे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें बहुप्रतीक्षित और ग्वालियर अंचल को हॉट सीट मानी जाने वाली पोहरी का भी निर्णय भी कर दिया है। पोहरी से भारतीय जनता पार्टी ने सिंधियाई नेता और वर्तमान विधायक सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा को उम्मीदवार बनाया है। सुरेश धाकड़ के नाम पर जनता के बीच एंटी इनकंबेशी है, पार्टी के सर्वे में राँठखेड़ा की दयनीय स्थिति बताई जा रही थी, टिकिट फाइनल होने से ठीक पहले तक खबर थी कि पार्टी इनका टिकिट काट सकती है लेकिन आका की मेहरबानी से राँठखेड़ा टिकिट में तो पहलवान बन गए लेकिन जनता के वोट मिल पाएंगे इस बात पर अभी भी इसको लेकर आशंकित है। खबर है कि सुरेश धाकड़ को टिकिट ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीटो और 2020 में भारतीय जनता पार्टी का सिंधिया से किया कमिटमेंट काम आ गया । बताया जा रहा है सीईसी की बैठक में राँठखेड़ा की जमीनी हकीकत का मुद्दा उठा तो फिर उनके राजनीतिक आका सिंधिया ने जीत की गारंटी दी है। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जो सिंधिया दूसरों को गारंटी दे रहे हैं वे खुद 2019 में अपने ही कार्यकर्ता से लाखों वोटों से चुनाव हार गए । पोहरी में मुकाबला हमेशा ही त्रिकोणीय रहा है ऐसे में राँठखेड़ा को बहुमत की गारंटी सिंधिया किन शर्तों पर ले बैठे क्योंकि 2020 में विकास कार्यों की गारंटी लेने वाले सिंधिया अब जनता से कौन सा झूठा वादा कर अपनी गारंटी पूरी करेंगे ।

Subscribe to my channel



