ऐसे किसान जिनके पास केसीसी नहीं है वह 1 मई तक प्राप्त करें

———
भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुासर जिले में जिला प्रशासन और बैंकों की संयुक्त भागीदारी से पीएम किसान हितग्राहियों तथा अन्य किसानों को (किसान क्रेडिट कार्ड) केसीसी प्रदान करने का स्प्रिट अभियान 24 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक संचालित होगा।
नाबार्ड के डीडीएम श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत् ऐसे पीएम किसान हितग्राहियों एवं किसान जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं है उन्हें बैंकों द्वारा प्रदान की जायेगी। इस अभियान की शुरूआत 24 अप्रैल 2022 को जिले भर में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर की जायेगी। इन ग्राम सभा में जिन हितग्राहियों का केसीसी नहीं है उन्हें केससी कार्ड बैंकों द्वारा दिया जायेगा। जिसमें सामान्य केसीसी के साथ-साथ पशु पालन एवं मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को भी केसीसी प्रदान किए जायेगे। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, अटल पेंशन योजना आदि से भी जोड़ा जायेगा। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के सभी किसानों से आग्रह किया है कि जो किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए है वे इस अभियान के तहत् अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शखा से संपर्क कर केससी कार्ड बनवाएं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी पंजीकरण करवाएं।

Subscribe to my channel



