रनों की बारिश से पहले ही टूट गई ग्वालियर स्टेडियम की दीवार, मैदान में घुसा पानी

ग्वालियर के जिस क्रिकेट स्टेडियम (Gwalior International Cricket Stadium) में 6 अक्टूबर को भारत-बंगलादेश के बीच टी 20 मैच (IND vs BAN T20i Match) होना है. उस स्टेडियम की एक दीवार ढह गई. इसके बाद स्टेडियम में पानी भर गया. वहीं अब भारत-बांग्लादेश T-20 मैच खटाई में दिखता पड़ रहा है. स्टेडियम में चारों तरफ पानी दिख रहा है. दो महीने पहले ही शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) का शुभारंभ किया गया था. अब भारी बारिश की वजह से बाउंड्री वॉल गिर गई. क्रिकेट स्टेडियम के अंदर बारिश का पानी पहुंच गया है. स्टेडियम निर्माण में इंजीनियरिंग की बड़ी चूक सामने आयी है. 210 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण हुआ है.हिमाचल से ग्वालियर को मिला था मैच
स्टेडियम में तेज बहाव के साथ घुसे पानी ने न केवल मैदान और गैलरी बल्कि पूरे परिसर को ही जलमग्न कर दिया. गनीमत ये है कि पिच पर अभी पानी नहीं पहुंचा है और वह अभी तक सुरक्षित है. ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने संवाददाताओं को बताया था कि भारत-बांग्लादेश मैच छह अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. सिंधिया ने कहा कि यह 14 साल बाद ग्वालियर में खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ग्वालियर में मैच का आयोजन स्थल स्थानांतरित कर दिया है, क्योंकि वहां रेनोवेशन का काम चल रहा था.

Subscribe to my channel



