सिंधिया कन्या विद्यालयमें हुआ “इंटरनेशनल कैरियर एंड कॉलेज काउंसलिंग” का आयोजन

सिंधिया कन्या विद्यालय में ‘इंटरनेशनल कैरियर एंड कॉलेज काउंसलिंग’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर प्रो दिनेश सिंह तथा श्रीमती नीलांजना सिंह उपस्थित थीं। कार्यकम का प्रारम्भ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छों से किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा 12 की छात्रा श्रद्धा शर्मा (कृष्ण) तथा मनस्ववी शरण ( रुक्मनी, राधा ) का अभिनय करते हुए श्रृंगार और करुण रस से ओतप्रोत ‘बरसो रे मेघा आज बरसो’ सेमिक्लासिकल नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। जिसे विद्यालय डांस कोरियोग्राफर श्रीमती कविता पिल्लई के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।
इस सम्मेलन में सुश्री निशी मिश्रा प्राचार्या सिंधिया कन्या विद्यालय ,सुश्री रिचा वर्मा प्राचार्या सेवन आई स्कूल, श्री डेनिस ऑगस्टीन प्रचार्य नीलवर्ड स्कूल ,नैना चौऊरे प्राचार्या माउंट जी लिट्रा स्कूल के मध्य पैनल डिस्कशन हुआ तथा विभिन्न कैरियर संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई ।
इस IC3 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर विद्यालय में काउंसलिंग लाना है। जिससे प्रत्येक छात्र छात्राओं को उनके कैरियर के लिए मार्गदर्शन मिले तथा कक्षा 9 से ही उन्हें नवीनतम कोर्स आदि की जानकारी प्राप्त हो जिससे उन्हें भविष्य में अपने कैरियर के चुनाव में किसी समस्या का सामना न करना पड़े ।
यह कार्यक्रम चार सेशन में कम्पलीट हुआ। प्रथम सेशन में key Note Speaker के रूप में डॉक्टर प्रो दिनेश सिंह ने छात्र छात्राओं त्तथा उनके कैरियर के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा – कीमत चुकाए बिना कुछ अच्छा नहीं मिलता अगर मिल भी जाता है तो चला भी जाता है ।उसके लिए बार बार प्रयास करना पड़ता है। अगर आप ये करने लगते हैं तो आप ऊपर उठने लगते हैं। यही सच्ची एडुकेशन है।बच्चे को किंडर गार्डन के समय जज नहीं करना चाहिए । हम हमेशा जज करते हैं ऐसा हमें नहीं करना चाहिए । स्वयं को खोजो यही सही है। निंदक नियरे रखिये कबीरदास के दोहे को याद रखना चाहिए । बुरा न देखिए , अपनी अतर्ध्वनि को पहचानो ।
अन्य तीन सेशन में स्पीकर्स के रूप में नेहा बहल डायरेक्टर IC3 इंस्टिट्यूट इंडिया, सुश्री अनुपमा घई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया , प्रिया कुरले इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट मैनेजर उपस्थित थीं। सुश्री भक्ति शाह क्रिया यूनिवर्सिटी इंडिया द्वारा IC3 का प्रेजेंटेशन दिया गया । सभी स्पीकर्स ने अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्र, छात्राओं ,शिक्षक , शिक्षिकाओं को कैरियर के विभिन्न ऑपशन सुझाए ।जिससे कक्षा 12 तक छात्र छात्राएं अपना कैरियर चुनने में सक्षम बन सके तथा अपने कैरियर के चुनाव आसानी से कर सकें।
इवेंट कोडीनेटर शिवांगी सहाय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा ,उपप्राचार्या श्रीमती गरिमा सांदु,बरसर श्री मयंक मधुकर ,कैरियर एंड गाइडेंस काउंसलर उर्वशी पांडे ,मीडिया प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा , शालिनी अग्रवाल, प्रीति किची ,सुनीता सक्सेना, शवेता चौधरी , गीता जादोन, गीता कोहली आदि उपस्थित थे ।

Subscribe to my channel



