PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
चुनावताजा ख़बरें

अंतिम चरण का मतदान आज, मतदाताओं की कतार

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है । मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ है मतदाता अच्छे खासे उत्साह दिखाई दे रहे हैं । खबर मुरैना जिले की जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत गेतोली के मतदान केंद्र से है जहां मतदाताओं की लंबी कतार सुबह 7:00 बजे के पहले ही लग चुकी है । मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता और महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं । वैसे तो मुरैना जिले को संवेदनशील माना जाता है लेकिन इस मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की कोई खबर नहीं है , भाई चारे के साथ मतदान के लिए मिलजुल कर मतदान केंद्र पर मतदाता एकत्रित हो रहे हैं और अपने मत का प्रयोग भी कर रहे हैं ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button