चुनावताजा ख़बरें
अंतिम चरण का मतदान आज, मतदाताओं की कतार

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है । मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ है मतदाता अच्छे खासे उत्साह दिखाई दे रहे हैं । खबर मुरैना जिले की जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत गेतोली के मतदान केंद्र से है जहां मतदाताओं की लंबी कतार सुबह 7:00 बजे के पहले ही लग चुकी है । मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता और महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं । वैसे तो मुरैना जिले को संवेदनशील माना जाता है लेकिन इस मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की कोई खबर नहीं है , भाई चारे के साथ मतदान के लिए मिलजुल कर मतदान केंद्र पर मतदाता एकत्रित हो रहे हैं और अपने मत का प्रयोग भी कर रहे हैं ।

Subscribe to my channel


