
_
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव हाईवे पुल के पास स्मैक बैचने की फिराक में एक महिला के साथ मोटर साइकल लिए खड़ा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना मुरार की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीना एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी मुरार शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव के पास एक मोटरसाइकिल लिए एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसके साथ एक महिला भी थी, पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोच लिया गया। पकडे़ गये दोनों संदिग्ध महिला व पुरूष की बारी-बारी से तलाशी लेने पर पुरूष तस्कर के पेंट की बायीं जेब मे रखी सफेद रंग की पालीथिन में तीन स्मैक की पुड़िया रखी हुई मिली जिनकी कुल मात्रा 45 ग्राम कीमती 04 लाख 50 हजार रूपये, 02 कीपेड मोबाइल, 300 रूपये नगद तथा महिला पुलिस द्वारा महिला तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पर्स में से 240 रूपये नगद, एक सुनहरे रंग का कीपेड मोबाइल, 04 स्मैक की पुड़िया रखी हुई मिली, जिसमें 55 ग्राम 05 लाख 50 हजार रुपए कीमत की स्मैक मिली।

Subscribe to my channel



