सिवनी आदिवासी हत्याकांड के विरोध में किसान संगठनों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

कैलारस – विगत दिनों मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो आदिवासियों की रात के अंधेरे में राम सेना व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निर्मम हत्या कर दी। बचाव करने आए किसान बृजेश को भी बुरी तरह से पीटा गया। इस घटना की सभी किसान संगठनों ने कड़ी निंदा की है।घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी देने तथा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने, घटना के लिए उत्तरदायी संगठनों राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कैलारस को ज्ञापन दिया गया है।
आज इस घटना के विरोध में सिवनी में भी बंद का आह्वान किया गया है। पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए गए है। ज्ञापन देने वालों में,अशोक तिवारी राज्य उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभ, महेश प्रजापति जिला सचिव माकपा, गयाराम सिंह धाकड़ जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा, राजेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व्यापार मण्डल कैलारस, राजवीर धाकड़ संयुक्त सचिव एस एफ आई, निरंजन शाक्य, भौरूलाल धाकड, नरहरि शर्मा, रवी , कन्हैया लाल, सूरज आदि प्रमुख हैं। मध्यप्रदेश किसान सभा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सहित दर्जनों संगठनों ने प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की कड़ी निन्दा करते हुए कार्यवाहियां आयोजित की है। आगामी रणनीति भी बनाई जा रही है।

Subscribe to my channel



