बिना स्टाफ और उपकरण के कैसे शुरू होगा 1000 बिस्तर अस्पताल

ग्वालियर : अंचल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जयारोग्य अस्पताल समूह में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाद 1000 बिस्तर का अस्पताल निर्माणाधीन है और इसके सी-ब्लॉक में 570 बेड की सुविधा को तैयार बताकर जल्द ही शुरू करने की बात की जा रही है लेकिन सवाल यह है कि अस्पताल प्रबंधन के पास इस 570 बेड के लिए न तो नए बेड, फर्नीचर स्वीकृत हुए हैं और न ही आवश्यक स्टाफ व उपकरण की व्यवस्था है और तो और पैथोलॉजी का भी कोई प्रावधान नहीं है ।
बिना स्टाफ और उपकरणों के सुविधाएं कैसे उपलब्ध कराई जाएगी यह तो अस्पताल प्रबंधन ही जाने लेकिन मेडिकल कॉलेज के डीन सरकार को पत्र लिखने की बात करके अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहते हैं तो वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रस्ताव आने के इंतजार में है और प्रस्ताव आने पर विचार करेंगे कि संसाधन उपलब्ध कराना है या नहीं, फिर वो कौन है जिसे बिना बेड, फर्नीचर, स्टाफ और उपकरणों के अस्पताल को शुरू करने जल्दबाजी है ।

Subscribe to my channel



