कलेक्टर एवं बैंक नोटप्रेस के पदाधिकारियों ने एनआरसी केन्द्र पहुंचकर वितरित किये पौष्टिक लड्डू

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं बैंक नोटप्रेस के उप महाप्रबंधक श्री विवेकसिंह ने रविवार को जिला चिकित्सालय के एनआरसी केन्द्र पहुंचकर जहाॅ भर्ती बच्चो की माताओं से चर्चाकर जानकारी प्राप्त की, वहीं उन्हें बैंक नोटप्रेस के सामाजिक सरोकार के तहत दी गई राशि से वितरित होने वाले पौष्टिक लड्डू का भी वितरण किया । जिससे कुपोषित बच्चे घर जाने के पश्चात भी इन पौष्टिक लड्डुओं को खाकर सबल बने रह सके ।
इस दौरान कलेक्टर ने कुपोषित बच्चो की माताओं में रक्त की कमी को देखते हुये एनआरसी के चिकित्सको को हिदायत दी कि वे रक्त अल्पता से ग्रस्ति माताओं को बच्चे हेतु दी जा रही काउसलिंग एवं सलाह के दौरान उन्हें रक्त अल्पता से होने वाली हानियो से भी अवगत कराये । जिससे माताऐ मिलने वाली निःशुल्क आयरन फोलिक एसिड का उपयोग सहजता से कर अपना रक्त अल्पता दूर कर सके ।
इस दौरान कलेक्टर एवं बैंक नोटप्रेस के पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता एवं एनआरसी केन्द्र के चिकित्सक, प्रबंधक, स्टाफ मौजूद था ।

Subscribe to my channel



