विजयपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित है, मतदाता सिर्फ कमल देखेगा : प्रहलाद भारती
बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओं के संवाद कर भाजपा के लिए काम करने का दिया गुरुमंत्र

विजयपुर : जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पार्टी कार्यकर्ता और नेता प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं । सोमवार को होने जा रही बूथ सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलन के निमित्त सहसराम में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने कहा कि चुनाव में एक एक कार्यकर्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है । उन्होंने आगे कहा कि कोई भ्रम नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास रावत अच्छे मार्जिन के साथ चुनाव जीत रहे हैं । मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाएगा तब उसे सिर्फ कमल दिखाई देगा , प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब ,किसान और पिछड़े वर्ग के साथ महिलाओं का कल्याण और उत्थान हुआ है ऐसे में जनता कांग्रेस को चुनकर एक बार फिर कांग्रेस के कुशासन को लाने की भूल कभी नहीं करेगी । उन्होंने आगे कहा कि रामनिवास रावत के साथ लंबे समय से जनमत रहा और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ऐसे में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं भी बड़ी संख्या में हैं । रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कांग्रेस के पास पार्टी का झंडा उठाने के लिए कार्यकर्ता नहीं हैं ऐसे कोई शक नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी विजयपुर विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है और चूंकि रामनिवास रावत पहले से ही मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री हैं ऐसे क्षेत्र की जनता रामनिवास रावत और भारतीय जनता पार्टी को जनमत देकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास देखना चाहती है ।

Subscribe to my channel



