Uncategorizedब्रेकिंग न्यूज़शिवपुरी
पोहरी में धूमधाम से मनाई जाएगी बलराम जयंती, किरार समाज ने लिया निर्णय

विशेष खबर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में बलराम जयंती मनाई जाएगी, इस अवसर पर चल समारोह निकाला जाएगा और साथ झांकियों का भी आयोजन होगा। पोहरी नगर परिषद के सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर आयोजित हुई बैठक में किरार समाज ने निर्णय लेते हुए बताया कि इस बार बलराम जयंती का आयोजन पूरे धूमधाम से पोहरी नगर में आयोजित होगा । विदित हो पिछले साल भी बैराड़ नगर में पूरी सभ्यता के साथ बलराम जयंती का आयोजन किया गया था जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था । भगवान बलराम को किरार समाज अपने आराध्य देव के रूप में पूछता है और उनकी जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न जगह प्यार समाज द्वारा झांकियां चल समारोह की आयोजन के अलावा किसान सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाता है ।


Subscribe to my channel



