दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बेरोजगारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने की पहल

**
कैलारस -दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने देश के युवाओं में बेरोजगारी की उच्च दर की ओर संकेत करते हुए इस मुद्दे का समाधान करने के लिए बुधवार को एक राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा नौकरियां पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि भर्ती नहीं किये जाने के कारण लाखों सरकारी पद खाली हैं।
देश की बात फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजगार नीति को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोपाल राय कैबीनेट मंत्री दिल्ली सरकार ने कहा, समय की मांग है कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति तैयार की जाए। हमारा देश बेरोजगारी के भयवाह संकट से जूझ से रहा है क्योंकि युवा बड़ी-बड़ी डिग्रियां होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं।उन्होंने कहा कि सरकारें रिक्त पद नहीं भर रही हैं, फलस्वरूप युवाओं में असंतोष एवं नाराजगी पैदा हो रही है।उन्होंने समय से भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किये जाने की घटनाओं का भी उल्लेख किया। श्री गोपाल राय ने कहा कि आजादी के बाद से सात दशकों में रोजगार पर एक राष्ट्रीय नीति के अभाव से उच्च बेरोजगारी दर एवं देश के सामने अत्यधिक आर्थिक चुनौतियां पैदा हो गई हैं।
देशभर सहित मध्यप्रदेश से भी सेकड़ो युवाओं ने राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन में भाग लिया जिसमें मुरैना ज़िले से देश की बात फाउन्डेशन डिस्टिक काॅडीनेटर राजेन्द्र सिंह धाकड़ ने भी हिस्सा लिया और राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन में भाग लेकर लोटे राजेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि देश की बात फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोजग़ार सम्मेलन में देश भर से लगभग 150 संघठनो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर सार्थक चर्चा की ओर रोजग़ार नीति के लिए राष्ट्रीय रोजग़ार आंदोलन की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।धाकड़़ ने कहा कि आज केंद्र सरकार देश के बड़े संस्थानों को निजी हाथों में सौपकर युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लाखों युवा हर साल डिग्री लेकर रोजगार के लिए दर दर ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे है। इसीलिए आज राष्ट्रीय रोजगार नीति का बनना समय की मांग है ताकि युवाओ का भविष्य सुरक्षित हो सके।
धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन के पश्चात देश की बात फाउंडेशन ओर तमाम युवा एवं छात्र संगठनों के साथ पूरे देश मे राज्यवार रोजगार संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 मई को रोजगार संसद का आयोजन रखा गया है। जिसमे प्रदेश भर से हजारों युवाओ एवं विश्व विद्यालय के छात्र व संगठनों के साथ राष्ट्रीय रोजगार नीति पर संवाद किया जाएगा।

Subscribe to my channel



