ग्वालियर में भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह की पत्नी को टिकिट देने पर विरोध

ग्वालियर नगर निगम में पार्षद एवं महापौर प्रत्याशियों की सूची भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है । भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के सभी नगर निगम में ग्वालियर सीट पर सबसे आखिर में सुमन शर्मा को टिकट दिया है । सुमन शर्मा नरेंद्र सिंह तोमर खेमे की मानी जाती हैं । आपको बता दें कि यहां नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण महापौर के टिकट पर कुछ अधिक ही माथापच्ची करनी पड़ी । सिंधिया अपनी मामी माया सिंह को टिकट दिलाना चाहते थे जिस पर तोमर राजी नहीं थे , इसके बाद तोमर अपनी समर्थक सुमन शर्मा को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए ।
नगर निगम ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व पार्षद मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत को टिकट दिया है । मंजू राजपूत को टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को अपनी नाराजगी दिखाई है । पार्टी कार्यकर्ताओं ने पत्र में लिखा है कि मंजू राजपूत में पूर्व में पार्टी से बगावत भी की है और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी किया था । इसके अलावा मंजू राजपूत पर कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है तो वहीं उनके पति दिग्विजय सिंह पर धारा 307 के साथ अन्य धाराओं में केस पंजीबद्ध है और वह फिलहाल वह जमानत पर हैं । पार्टी ने आपराधिक श्रेणी के व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी गाइडलाइन को किनारे कर दिया । हम सभी कार्यकर्ता इस प्रकार के उम्मीदवार का खुलकर विरोध करते हैं । उन्होंने पत्र में लिखा है कि पार्टी ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाली मंजू राजपूत को वार्ड क्रमांक 3 से उम्मीद बनाकर मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है ।


Subscribe to my channel



