निर्दलीय पार्षद नाथूराम कांग्रेस में शामिल, बोले क्षेत्र के विकास के लिये कांग्रेस में आया हूॅ

‘जोरदार स्वागत के बीच कहा, जीवन भर कांग्रेस में ही रहूॅगा’
ग्वालियर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 61 से विजयी निर्दलीय प्रत्याशी नाथूराम ठेकेदार ने आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का एलान किया और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नव निर्वाचित महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल एवं आनन्द शर्मा समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे। यहाॅ बता दे कि वार्ड क्रमांक 2 से नव निर्वाचित निर्दलीय पार्षद श्रीमती आशा सुरेन्द्र सिंह चैहान पहले की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके है।
ललितपुर काॅलोनी स्थित विधायक कार्यालय पर निर्दलीय पार्षद नाथूराम ठेकेदार ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुये कहा कि ग्वालियर शहर व अपने वार्ड 61 में विकास कार्य कराने के लिये मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सिकरवार ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यो को कराने में कोई कोताही नही बरती जायेगी। मैं सिर्फ विकास व प्रगति के कार्यो को गति देने के लिये कांग्रेस में आया हॅू और जीवन की आखरी सांस तक कांग्रेस में ही रहूॅगा। मैं नव निर्वाचित अन्य पार्षद साथियों से आग्रह करता हूॅ कि क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिये कांग्रेस के साथ आयें, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही जनता को समस्याओं से निजात दिला सकती है। आज हर आदमी उबड खाबड सड़के, पेयजल समस्या, सीवर, स्ट्रीट लाईट जैसी समस्याओं से परेशान है। मैं मानता हॅू कि डाॅ. श्रीमती शोभा सिकरवार पहले पार्षद रही हैं, उन्हें काम करने और कराने का अनुभव है। अब वह महापौर हैं और तेजी के साथ विकास करवायेंगी।
निर्दलीय प्रत्याषी नाथूराम ठेकेदार द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका और और उनके साथ आये तमाम समर्थकों का जोरदार स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस पार्टी का दुप्ट्टा पहनाकर सभी का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर जो भी पार्षद पार्टी में आ रहे है, उनका स्वागत है, सभी पार्षद अब विकास चाहते है, काम चाहते हैं।

Subscribe to my channel



