PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ग्वालियरताजा ख़बरें

अमृत योजना के तहत बिछाई गईं सीवर लाइनों की भी नियमित सफाई हो – ऊर्जा मंत्री तोमर

शहर विकास और सड़क, बिजली, सीवर संबंधी समस्याओं को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

ग्वालियर : अमृत योजना के तहत बिछाई गईं सीवर लाईनों की भी नियमित सफाई हो, इसमें किसी प्रकार की बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। नगर निगम के अधिकारी संबंधित एजेंसी से समन्वय बनाकर यह काम कराएँ। अमृत योजना के तहत सीवर लाईन बिछाने वाले जो ठेकेदार सीवर लाईन साफ करने में आनाकानी करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस आशय के निर्देश ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर विकास और सड़क, बिजली, सीवर व पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर बुलाई गई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
शुक्रवार को यहाँ बाल भवन में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य पार्षदगण, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, ऊर्जा मंत्री के ओएसडी श्री महक सिंह व एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर तथा नगर निगम, पीएचई, विद्युत वितरण कंपनी, पीआईयू, लोक निर्माण तथा शहर विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि गेंडे वाली सड़क क्षेत्र एवं तानसेन नगर चमड़ा मिल मार्ग की सीवर लाईनें तीन दिन के भीतर साफ कराएँ। अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने शहर की स्ट्रीट लाईट व सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में लगाई गईं स्ट्रीट लाईटों को युद्ध स्तर पर दुरूस्त कराएँ। साथ ही नगर निगम इन स्ट्रीट लाईटों को अपने आधिपत्य में लेकर रख-रखाव की पुख्ता व्यवस्था करें। इसी तरह उन्होंने बरसात की वजह से खराब हुई सड़कों की मरम्मत पर विशेष बल दिया।
उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में मंजूर हुईं सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों के मार्ग की बाधाओं को दूर करने के लिये ऊर्जा मंत्री श्री कुशवाह ने विद्युत वितरण कंपनी, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के आपसी समन्व्य पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त भ्रमण करें और विकास कार्यों को गति दें।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम व अन्य विभागों को विभिन्न विकास कार्यों तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिये लिखे गए 149 पत्रों का बिंदुवार पालन प्रतिवेदन माँगा है। नगर निगम आयुक्त श्री कान्याल ने बैठक में जानकारी दी कि इनमें से 123 पत्रों का पालन प्रतिवेदन भेज दिया गया है। शेष पत्रों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

30 बिस्तरीय किशनबाग अस्पताल का काम जल्द से जल्द शुरू कराएँ

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा किशन बाग में मंजूर किए गए 30 बिस्तरीय अस्पताल का काम जल्द से जल्द शुरू कराएँ। उन्होंने कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को अस्पताल के शुरू होने में आ रही दिक्कतों को त्वरित गति से दूर करने के लिये निर्देशित किया। इसी तरह उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में मंजूर हुईं 11 संजीवनी क्लीनिक का काम भी शीघ्र शुरू कराने के उन्होंने निर्देश दिए।

सिविल हॉस्पिटल हजीरा के चिकित्सकों को कदापि दूसरी जगह संलग्न न करें

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि सिविल हॉस्पिटल हजीरा उपनगर ग्वालियर क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीज इलाज के लिये आते हैं। इसलिये यहां के चिकित्सकों को किसी दूसरे अस्पताल में कदापि संलग्न न किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जवाबदेह होंगे। श्री तोमर ने दिसम्बर माह तक हर हाल में बिरलानगर प्रसूतिगृह का काम पूरा कराने के निर्देश भी बैठक में दिए।

PicsArt_10-26-02.06.05

एलीवेटेड रोड़ के प्रथम चरण का काम जल्द शुरू कराने पर बल

बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर की बहुत प्रतीक्षित एलीवेटेड रोड़ का काम जल्द से जल्द शुरू कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा इस सड़क के प्रथम चरण के काम के लिये एजेन्सी तय हो गई है। अगले माह तक इसका भूमिपूजन कराने की तैयारी करें।

पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बैठने वाले असमाजिक तत्वों पर लगाएँ अंकुश

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आनंदनगर, लक्ष्मण तलैया, पटेल स्कूल सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर असमाजिक तत्वों के बैठने की वजह से आम जनों को आ रही दिक्कत की ओर पुलिस का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे से कहा कि विशेष मुहिम चलाकर सार्वजनिक स्थलों में बैठने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा यदि स्टाफ की कमी हो तो उनके पायलट व फोलोगार्ड इस काम में लगाए जा सकते हैं।

यह भी निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सीएम राईज स्कूल के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि उपनगर ग्वालियर के ऐसे सभी माध्यमिक विद्यालयों की सूची तैयार करें जहाँ शौचालय, बाउण्ड्रीवॉल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है, जिससे सीएसआर फंड से यह कार्य कराए जा सकें। इसी तरह उन्होंने बहोड़ापुर – सागरताल रोड़ के बीच के डिवाइडर पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button