ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ठाटीपुर गांव में माय बगीचा नर्सरी मॉल का किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ठाटीपुर गांव में माय बगीचा नर्सरी मॉल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर में ऑक्सीजन पर्याप्त रहे इसके लिये हरियाली जरूरी है। हरियाली तभी रह सकती है जब हम पांच-पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लेंगे। वृक्षारोपण से हमारा शहर हरा भरा तो बनेगा ही साथ ही प्रदूषण मुक्त भी होगा।
कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, आईआईटीटीएम कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा, पूर्व सीएसपी श्री भगवान सिंह यादव, श्री एमडी पाराशर, श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र यादव एवं श्री अनिल त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर में आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सीवर व विद्युत जैसी मूलभूत सुविधायें आसानी से मिल सकें इसके लिये कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। हमें अपने शहर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है। अपने नौनिहालों को अच्छा वातावरण मिले इसके लिये सभी को सकारात्म सोच के साथ कार्य करना होगा। शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिये सभी स्वच्छता में सहभागिता करें व अपने आस पास के परिसर को साफ व स्वच्छ रखें।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि स्वच्छता में ग्वालियर को नम्बर एक पर लाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। नये-नये नवाचार कर शहर को सुंदर बनाया जा रहा है। साथ ही शहर को हरा भरा रखने के लिये पार्कों, डिवाइडरों आदि जगह पर वृहद्ध रूप से पौधा रोपण किया जा रहा है।

Subscribe to my channel



