महू राइडर्स ग्रुप के पर्यावरण प्रेमियों ने शिवकुंज पहुंचकर किया भ्रमण

बड़वानी :. तिरंगा यात्रा का संदेश लेकर विगत दिनों जब बड़वानी जिले में हमारा आगमन हुआ था तब हमने जिले के आम लोगों के साथ-साथ पर्यावरण सहेजने के लिए जन पहल करने वाले जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा से भी शिव कुंज और बड़वानी जिले की अन्य पहाड़ियों को हरा भरा बनाने के जन प्रयास के विषय में जानकारी मिली थी। जिसे हम आज प्रत्यक्ष देखने के लिए नव विकसित शिवकुंज पर्यटन स्थल से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। उक्त बातें महू राइडर्स ग्रुप के एडवोकेट श्री अनिमेष चतुर्वेदी ने कहीं। ग्रुप के अन्य सदस्य श्री ललित पुरोहित एवं श्री नागेंद्र तिवारी ने बताया बहुत ही कम समय में मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत जन पहल को साकार कर तीस हजार पौधे लगाना और उन्हें सुरक्षा के साथ संरक्षित करना निष्ठावान लोगों के कारण ही संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा इस कार्य में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं यह बड़वानी जिले के लिए सौभाग्य की बात है। शिवकुंज को सवारने में कलेक्टर श्री वर्मा एवं एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के साथ जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी आमजन ने मिलकर श्रमेव जयते को साकार कर दिखाया है। वृहद पौधारोपण के साथ-साथ बड़वानी जन आकांक्षा के अनुरूप बच्चे युवा बुजुर्ग सभी के लिए स्पॉट विकसित करने के साथ-साथ अध्यात्म, ध्यान और फिटनेस का भी सुंदर समागम शिव कुंज में देखने को मिलता है ।ऐसे स्थल विरले ही होते हैं जहां सर्व समावेशी आयाम स्थापित किए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों का भी अवलोकन कर समग्र दिव्यांगता पुनर्वास एवं आशा चिकित्सालय में कलेक्टर श्री वर्मा की पहल पर भारत सरकार की आयुष्मान योजना अंतर्गत मरीजों का निःशुल्क किए जा रहे उपचार की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय में मनोरोगियो के लिए जनभागीदारी से संचालित स्वावलंबन एवं चिकित्सा के प्रकल्प की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ट्रस्ट के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



