कैलारस शक्कर मिल को शुरू करने का वादा कर नीलामी की तैयारी

मुरैना : हर बार के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में स्थानीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्थानीय प्रत्याशी कैलारस सुगर मिल को फिर से चालू कराने का वादा करते रहे हैं । खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर बार ही जनता से अपनी छाती ठोककर वादा करते रहे हैं कि कुछ भी हो जाए शिवराज सिंह न केवल कैलारस शक्कर कारखाने को फिर से चालू करायेंगे बल्कि क्षेत्र में और भी उद्योग स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके, लेकिन यह क्या सरकार ने तो कैलारस शक्कर कारखाने को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है, जबकि इस कारखाने को क्षेत्र में एक रोजगार का बड़ा साधन माना जाता था । सरकार ने इस मिल को तैयार कर चालू करने की कोई योजना नहीं सोची बल्कि बेचने की योजना बार-बार तैयार की जा रही है ।
दरअसल क्षेत्र के किसानों ने बताया कि कभी मुरैना जिले में रोजगार की रीढ़ कहने जाने वाले शक्कर कारखाने को मध्यप्रदेश सरकार नीलम करने की योजना बना रही है जबकि सरकार की ओर से हर बार ही आश्वस्त किया जाता रहा है कि उक्त मिल को पुनः चालू कराकर क्षेत्र को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । उक्त शक्कर कारखाने से मुरैना जिले की तहसील जौरा,कैलारस, सबलगढ़ एंव श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर के करीब 25 से 30 हजार किसान हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के लिए जुड़े कर्मचारियों की रोजी रोटी छिन गई है, यदि उक्त कारखाने को पुनः चालू किया जाता है तो क्षेत्र के किसान फिर से गन्ने की खेती कर सम्रद्ध किसान बन सकते हैं तो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाएंगे । यदि सरकार इसकी नीलामी रोककर पुनः चालू करती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे किसानों के चेहरे पर पुनः खुशी लौट सकती है ।
सरकार और स्थानीय समाजसेवी लोगों के अलावा कांग्रेस पार्टी का कहना है कि शक्कर कारखाने को किसी भी कीमत पर नीलाम नहीं होने दिया जाएगा । इसके लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ी जाएगी । बेहतर होगा कि सरकार इसे नीलाम करने की योजना को बदलकर से पुनः चालू करने की योजना तैयार करें, यदि सरकार के पास इसे चालू करने का बजट नहीं है तो कई ऐसे लोग हैं किसानों सहित जो इसमें पैसा लगाने के लिए तैयार हैं यानी कि इसे पीपीपी मॉडल पर भी शुरू किया जा सकता है । लोग इसमें निवेश करने के लिए तैयार हैं , इसके लिए सरकार को पहल करनी होगी ।

Subscribe to my channel



