PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ग्वालियर

सेठ गोपालदास स्मृति सेवा संस्थान द्बारा विभूति सम्मान समारोह सम्पन्न

सेठ गोपालदास स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आज उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर विभूति सम्मान समारोह का आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया।इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जमाल यूसुफ,महिला क्रिकेट कप्तानी में अनुष्का शर्मा,संगीताचार्य रवींद्रनाथ मंडल, समाजसेवी राकेश पांडेय व विकास गोश्वामी का सम्मान किया गया।

सेठ स्व. गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान द्बारा विभूति सम्मान समारोह का आयोजन आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी, पूर्व महाधिवक्ता, म.प्र. शासन आर.डी. जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-विजय गोयल एवं सुप्रसिद्घ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वेणीमाधव शास्त्री मंचासीन थे।
विभूति सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री- प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सेठ स्व. गोपालदास अग्रवाल के चरणों में नमन करते हुए मैं उन्हें अपना श्रद्घासुमन अर्पित करता हूं। आज उनकी स्मृति में मुझे इन विभूतियों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं उनके परिवारजन को आभार व्यक्त करता हूं। इन विभूतियों द्बारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए आज हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। यदि कार्य को तन्मयता व एकाग्रता से करेंगे तो सफलता जरूर मिलती है, इन विभूतियों ने ऐसा ही किया है, यदि हम अच्छे लोगों को सम्मानित करेंगे तो इससे और लोगों को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि-प्रोफेसर अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आज के कार्यक्रम से यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कौन सम्मानित हो रहा है और कौन सम्मानित कर रहा है। आज मुझे यहां इन विभूतियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है परंतु मैं स्वयं इन विभूतियों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित व सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपने बताया कि आज से कुछ वर्ष पूर्व मुझे इस सभागार में सम्मानित किया गया था परंतु आज मैं यहां इस मंच पर बैठकर सम्मानित कर रहा हूं, इस सभागार में जादू है। आपने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों में जितना प्रेम है, उतना कहीं नहीं है। आपने कहा कि आज की विभूतियों को सम्मानित करने से से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि जिस दिन हम मैं को छोड़कर हम का प्रयोग करने लगेंगे उस दिन लोग हमसे जुड़ने लगेंगे, बात सिर्फ हाथ बढाने की है। आज के कार्यक्रम को देखकर यह कह सकते हैं कि हम (ग्वालियरवासी) बहुत आगे जाने वाले हैं।
पूर्व महाधिवक्ता, म.प्र. शासन आर.डी. जैन ने कहा आज ऐसा समय है कि लोग अपने माता-पिता को साथ में न रखकर वृद्घाश्रम में भेज देते हैं, ऐसे समय में अपने स्व. गोपालदास अग्रवाल के परिजन उनकी स्मृति में विभूति सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं, यह उनके संस्कारों को दर्शाता है। साथ ही हमें यह संदेश देता है कि हम अपने बुजुर्गों को भूले नहीं बल्कि उन्हें हमेशा याद रखें। आपने कहा कि स्व. गोपालदास अग्रवाल संकल्पवान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने चेम्बर के पेट्रोल पंप वाली भूमि का मुक्त कराने का जो संकल्प लिया, उसे पूर्ण करके ही वे माने।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-विजय गोयल ने इस अवसर पर कहा कि स्व. चाचाजी आदरणीय गोपालदास अग्रवाल से मेरा पारिवारिक नाता रहा। मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। आपने कहा कि जो ग्रहस्थ अपने पीछे संस्कारवान बच्चे छोड़कर जाये तो इससे बड़ी दौलत नहीं हो सकती है। स्व. चाचाजी की कर्मठता व दृढइच्छाशक्ति व समाज सेवा के भाव से ही आज हमारे हृदय तक पहुंचे हैं।
सुप्रसिद्घ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वेणीमाधव शास्त्री ने कहा कि कीर्ति यशस्य जीवते अर्थात्‌‍ यदि किसी व्यक्ति के सद्कार्यों को लोग याद करते रहें तो वह जीवित माना जाता है। आपने कहा कि धर्मशास्त्र में जो व्यक्ति धर्म, अर्थ, काम, मोझ इन संस्कारों को करता है तो उसे पुरूषार्थ कहा जाता है और इन चारों को पालन जिसने कर लिया है वह जीवित माना जाता है। आपने कहा कि स्व. गोपालदास अग्रवाल में संतोषी गुण था जो कि जीवन में अति महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्बारा डॉ. जमाल युसूफ, वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक, कु. अनुष्का शर्मा, कप्तान जूनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम, संगीताचार्य-श्री रवीन्द्रनाथ मण्डल, समाज सेवी- विकास गोस्वामी एवं राकेश पाण्डे का उनके द्बारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं मार्ल्यापण कर सम्मान किया गया। कु. अनुष्का शर्मा की अनुपस्थिति में उनके माता-पिता-श्रीमती शर्मा एवं श्री ब्रजमोहन शर्मा (संपादक ,प्रदेश -टुडे)द्बारा ग्रहण किया गया।
सेठ स्व. गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष-ग्वालदास अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सेठ स्व. गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान के सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सम्मानित विभूतियों के उल्लेखनीय कार्यों से उपस्थितजनों को अवगत कराया।
आभार-सेठ स्व. गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान की उपाध्यक्ष- साधना जैन द्बारा किया गया। कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष-पारस जैन, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित शहर के प्रबुद्घजन व व्यवसायीगण उपस्थित रहे।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button