नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने किया शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

⤵️
_________________________________________
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा आम नागरिकों से चर्चा करते हुए स्वच्छता में सहयोग की अपील की तथा बेहतर एवं निरंतर सफाई व्यवस्था के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए ।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने हजीरा स्थित जीर्णोद्वार किये गए मनोरंजलय पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां स्पोर्ट्स की तैयारी कर रहे हैं, बच्चों से बात की और उनके साथ स्वच्छता का नारा बुलंद किया। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने अखाड़े में पहुंचकर पहलवानों से बात की और उनके साथ भी स्वच्छता का नारा बुलंद किया। जेसी मिल पार्क में बनी महिला जिम महिलाओ के लिए शुरू होंगी । इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने निर्देश दिए कि पार्क में श्वान (कुत्ते ) लाने पर पावंदी तथा सभी अपने पालतू जानवर को बेग लगाना करें अनिवार्य अन्यथा होगी कार्रवाई।
.
.

Subscribe to my channel



